अनुपमा ने दिखाया रौद्र रूप, काव्या का हुआ ऐसा हाल

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा आए दिन चर्चा में बना रहता हैं। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। अगर हाल ही के एपिसोड को देखा जाए तो अनुपमा किंजल और बा की लड़ाई को लेकर परेशान हैं। इसके अलावा काव्या ने किंजल की मां को इस बारे में बता दिया हैं कि उसकी बेटी को यहां पर काम को लेकर परेशानी हो रही हैं। यह सुनते ही किंजल की मां अनुपमा से लड़ने के लिए सीधे वनराज के घर पर चली आती हैं। दोनों की इस जबरदस्त बहस के कहलते अनुपमा का सौम्य स्वभाव सभी पर भारी पड़ गया।

इसी के चलते अनुपमा ने किंजल को समझाने के बाद उससे माफी मांगी। इसके अलावा बापूजी ने बा को भी समझाया। लेकिन काव्या की नजर अभी भी किंजल पर बनी हुई है। वह लगातार किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश में लगी हुई है। वह यह कोशिश करती हैं कि किंजल भी उसकी तरह अनुपमा को हर बार निचा दिखाए। किंजल भी धीरे-धीरे काव्या की शातिर चालों में फसते हुए नजर आ रही हैं।

आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक और मजेदार सीक्वेंस देखने को मिलेगा। दरअसल अनुपमा के साथ-साथ पूरा परिवार उस वक्त बेहद परेशान रहता हैं। जब किंजल देर रात तक घर नहीं लौटती है। पूरा परिवार किंजल को लेकर परेशान रहता हैं। इसके बाद काव्या और किंजल साथ गाड़ी में से निकलते हैं।

यह देखकर सभी चौंक जाते हैं और अनुपमा किंजल को कहती है कि सभी उसकी फिक्र कर रहे थे तो वह उल्टा जवाब देती है। इसके बाद अनुपमा काव्या को अपना रौद्र रूप दिखाएगी और गुस्से में उसे चेतावनी देगी कि वह उसके बच्चों को उसके खिलाफ भड़काना बंद कर दे।