नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में सरकार के प्रयासों से लोग ना खुश नजर आ रहे है, और आम जनता के साथ कई बड़ी हस्तियों ने भी मोदी सरकार की आलोचना की थी, इनमे से ही एक बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर भी थे, उन्होंने भी हालही में देश की कोरोना स्थिति को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कुछ बातें कही थी, लेकिन अब अचानक से सरकार को लेकर एक्टर के विचार परिवर्तित हो गए है।
एक्टर अनुपम खेर हमेशा से ही मोदी सरकार की तारीफ़ करने में बिलकुल पीछे नहीं रहते है, लेकिन इस बार उन्होंने सरकार के खिलाफ कुछ बाते कही थी, उन्होंने कहा था कि ‘मोदी सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है।’ लेकिन अचानक से आज उन्होंने अपनी इस बात को कवर करते हुए मोदी सरकार के लिए कुछ लाइन्स लिखी है जो इंटरनेट पार भी वायरल हो रही है।
गलती उन्हीं से होती है
जो काम करते हैं,
निकम्मों की ज़िंदगी तो
दूसरों की बुराई खोजने में ही
ख़त्म हो जाती है..:)— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 14, 2021
सक्टर अनुपम खेर ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।’ आज उनके इस ट्वीट को उनके पिछले बयान से जोड़ा जा रहा है. साथ ही यह ट्वीट काफी वायरल भी हो रहा है।