अनुपम खेर की लाडली बेटी है बला की खूबसूरत, इनकी सुंदरता के आगे स्वर्ग की अप्सराए भी है फेल, हुस्न के जलवों से सबको बना देती है दीवाना

Simran Vaidya
Published on:

अभी हाल फिलहाल में अभिनेता अनुपम खेर की पूरी फैमिली इन दिनों उनकी लाडली बेटी की शादी के जश्न में डूबी हुई है। अनुपम खेर की भतीजी और एक्ट्रेस वृंदा खेर ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड निपुण गांधी के साथ विवाह रचा लिया है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर नई नवेली दुल्हन और उनके परिवार की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। अनुपम खेर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार एक्टर्स में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आज भी उनकी अदाकारी का जलवा है और आज यहां हर कोई इस सदाबहार एक्टर के अभिनय को खूब पसंद करते है। फिल्म कर्मा में नकरात्मक रोल निभाया हो या हम साथ साथ हैं में सकरात्मक किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतना हो, अनुपम खेर हर रोल को बखूबी निभाते नजर आते हैं।

अनुपम खेर की भतीजी वृंदा खेर ने बॉयफ्रेंड निपुन गांधी से की सगाई, रेड लहंगे  में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस anupam kher niece vrinda kher got engaged  with boyfriend ...

 

 

अभी हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर निरंतर फिल्मों में अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं लेकिन इन दिनों खुद अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी बेटी वृंदा की एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया है जो स्वर्ग की अप्सरा से बिल्कुल भी कम नहीं है। चलिए फिर आपको बताते हैं कि कैसे लोग अनुपम खेर की लाडली बेटी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Also Read – MP के इन जिलों में आंधी और गरज के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Anupam Kher Share Some Beutiful Pictures Of His Niece Vrinda's Marriage  With Boyfriend Nipun Gandhi, Actor Broke The Taboo Of Ladki Paraya Dhan |  भतीजी Vrinda Kher की शादी पर इमोशनल हुए

वृंदा, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के भाई राजू खेर की बेटी हैं, जो अभिनेता के साथ काफी क्लोज बांड साझा करती हैं। वह अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक ब्लॉगर भी हैं, वहीं, उनके हसबैंड एक वेडिंग प्लानर हैं। दोनों ही एक-दूसरे को काफी लंबे अरसे से डेट कर रहे थे तब जाकर इन दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे थे और जिसने भी अनुपम खेर की इस खूबसूरत हसीना को देखा है वह उनका दीवाना हो गया है।

अनुपम खेर की भतीजी वृंदा खेर ने बॉयफ्रेंड निपुन गांधी से की सगाई, रेड लहंगे  में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस anupam kher niece vrinda kher got engaged  with boyfriend ...

इसी के साथ फैंस ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि अनुपम खेर की लाडली बिल्कुल ब्यूटीफुल लग रही है और कहीं न कहीं लोगों की बातें एकदम सच भी साबित हो रही हैं। क्योंकि इस बीच अनुपम खेर की लाडली शादी के जोड़े में नजर आई और जिसकी भी खूबसूरती देखकर यही लगता है कि अनुपम खेर ने अपनी बेटी को कहां छुपाया था। इतने दिनों के लिए तो चलिए आपको बताते है कि अनुपम खेर की ये खूबसूरत लड़की क्यों शादी के जोड़े में नजर आई।

Anupam Kher Niece Vrinda Kher Wedding Photos | एक्टेस वृंदा खेर ने BF निपुन  गांधी संग रचाई शादी

अभी हाल ही में वृंदा शादी के बंधन में बंधी हैं और उनके चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो साफ़ नजर आ रहा है। वृंदा क्रीम कलर के लहंगे में काफी सुन्दर और आकर्षक दिखाई दे रही है। अपने क्रीम कलर के लहंगे के साथ उन्होंने स्काई ब्लू कलर का भारी कढ़ाई वाला ब्लाउज कैरी किया है। खेर परिवार की लाडली ने मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका व गोल्डन कलीरे से अपने इस ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एवरग्रीन अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर इन दिनों अपनी खूबसूरत लाडली वृंदा को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर रहें हैं, क्योंकि जिसने भी उनकी बेटी वृंदा को देखा है, वह यही कहता नजर आ रहा है कि वृंदा सुंदरता के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से भी कई गुना आगे हैं।

अनुपम खेर ने भतीजी वृंदा खेर की शादी के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा-  पराई नहीं हुई, अब उसके दो घर हो गए(Anupam Kher's Neice Vrinda Kher Ties The  Knot, Actor

दरअसल यहां आपको बता दें कि अनुपम खेर ने अपनी बेटी की जो तस्वीर शेयर की है वह उनकी अपनी बेटी नहीं बल्कि उनके भाई राजू खेर की लाडली बेटी वृंदा हैं। जिसकी अभी बीते दिनों शादी हुई थी और उसी शादी में अनुपम खेर भी सम्मिलित हुए थे जिसके साथ उन्होंने तस्वीर शेयर की थी। बेटी के इस सबसे स्पेशल अवसर पर जिसने भी अनुपम खेर की खूबसूरत भतीजी को देखा है वह यही कहता नजर आ रहा है कि अनुपम खेर की बेटी खूबसूरत होते हुए भी बॉलीवुड से दूर रहती है।