अनुपम खेर की मां ने PM मोदी को दिया आशीर्वाद, बोली – इस बार भी मोदी जीतेंगे

Suruchi
Updated on:

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अलग-अलग राज्यों की झांकियां प्रदर्शित की गई थी। इस पूरे समारोह का प्रसारण टीवी पर लाइव किया गया, जिसकी आनंद आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने लिया। इसी बीच अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां दुलारी बाई पीएम मोदी की जबरदस्त तारीफ करती नजर आ रही है।

National देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के राजपथ पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस मौके पर हर राज्यों की झांकियां प्रदर्शित की गई। इस पूरे समारोह का प्रसारण लाइव किया गया था, जिसकी आनंद आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ने उठाया।  इसी बीच अनुपम खेर ने कुछ मिनट पहले अपने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां दुलारी प्रधानमंत्री मोदी की जबरदस्त तारीफ करती नजर आ रही है। अनुपम ने वीडियो शेयर कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! मैंने मां से आज की गणतंत्र दिवस परेड के बारे पूछा और उन्होंने आपके बारे में जो बातें कहीं वो मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं। मां की बातें दिल से निकलती है। उनका और ऐसी करोड़ों माताओं का आशीर्वाद आपके साथ है।

Also Read : 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, दस्तावेजों की नहीं होगी छपाई

प्रधानमंत्री मोदी के तारीफों पल बांधते नज़र आई दुलारी

सामने आए वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से पूछते है- आपने गणतंत्र दिवस पर परेड देखी। जवाब देते हुए अनुपम खेर की मां कहती है- देखी ना, सुबह 2-3 घंटे। तभी तो मुझे पता है, इतना सुनते ही अनुपम बीच में टोकते हुए पूछते है क्या? तो वो बोलती है मोदी जी, फिर अनुपम पूछते है मोदी साहब ने क्या किया, बेटे की बात सुनते ही उनकी मां मोदी को सैल्युट करते हुए हंसने लगती है। फिर वो बोलती है- मैं उनको देखकर पता नहीं क्यों खुश होती हूं, मुझे समझ नहीं आता। मुझे ऐसा लगता है जैसे तू वहीं है। मां की बात सुनते ही अनुपम खेर कहते है- क्या बात हैं।

दुलारी की भविष्यवाणी, मोदी ही जीतेंगे

अनुपम खेर अपनी माँ से कहते है तो टोपी पहनकर अच्छे लग रहे थे। फिर दुलारी कहती है- टोपी पहनकर और मफलर पहना था, ठंड लगती होगी ना, बहुत ठंड है। लेकिन मोदी जी दिल हे अच्छे इंसान हैं | तभी तो भगवान उनके हमेशा साथ हैं | फिर दुलारी जोश में कहती है इस बार भी देखना वो ही चुनाव जीतेंगे मैं लिखकर देती सकती हूँ | इंसान की शराफत काम आती है इंसान को। उनका स्वभाव ही ऐसा है। अच्छा सा इंसान है।

 

फिर अनुपम खेर कहते हैं- देश के लिए अच्छे है तो उनकी मां भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहती है- बहुत ही अच्छा इंसान है। जो अपने घर के लिए या दूसरों के लिए करेगा वो संसार के लिए अच्छा होता है। उसका अलग-अलग दिमाग नहीं होता, उसका एक दिमाग होता है। एक दिल होता है कि मुझे सबके लिए अच्छा करना है। मैं कहती हूं मैं किसी के साथ बुरा नहीं करूंगी। मेरे मन में नहीं आता है, मैं पहले दुनिया को आशीर्वाद देती हूं फिर तुम लोगों को देती हूं। सबको प्यार सबकी रक्षा करना।

दुलारी का आशीर्वाद मोदी जी के साथ अनुपम खेर मां से कहते हैं फिर आशीर्वाद दे दो उनको फिर। ये सुनते ही दुलाई बेहद खुश हो जाती है और कहती है- हां दे दो ना, बोलना, मेरी मां आशीर्वाद बहुत जबरदस्त भेजती है आपको। 24 घंटे कोई परवाह नहीं, सिक्युरिटी क्यों रखनी है, आपके हम साथ है। मत सिक्युरिटी रखो, मैं हूं आशीर्वाद देने के लिए। सच्ची बात है। भगवान है। 2-3 घंटे देखा हमने और बैठा रहा बैठा रहा, बहुत ही अच्छा इंसान है। आपको बता दें कि अनुपम खेर द्वारा शेयर इस वीडियो को करीब 1000 बार रीट्विट किया गया है। वहीं, एक घंटे में इसपर 5000 से ज्यादा लाइक्स आए है।