अक्सर पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में खड़े नजर आने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपने एक ट्वीट को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गए है.
जब जब आपके कानो में यह आवाज़ सुनाई दे कि लोकतंत्र या सविंधान ख़तरे में है तो समझ लेना, चौकीदार ने एक और चोर पकड़ लिया है।:)
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 6, 2019
दरअसल अभिनेता अनूपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “जब जब आपके कानो में यह आवाज़ सुनाई दे कि लोकतंत्र या सविंधान ख़तरे में है तो समझ लेना, चौकीदार ने एक और चोर पकड़ लिया है।”
क्या चौक़ीदार कभी अपने खेमे के चोर भी पकड़ेगा? दूसरों पे वार तो सभी पार्टियाँ कर लेती हैं. इसमें तो कोई बदलाव नहीं दिखता.
— Shashank Rajak (@Shashank_rajak) February 6, 2019
Must Read: Video: जब अनुपम खेर की बोली, शरीफ था मनमोहन बेचारा…
आपको बता दें कि अनुपम खेर का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बुधवार को ईडी ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी.
जब चौकीदार की चापलूसी मे चूं-चूं की आवाज आ रही हो तो समझ लेना अनुपम चाटुकार राज्यसभा की सीट मांग रहा है चाट-चाट कर 😡😡
— Rahul Kajal 🇮🇳 (@RahulKajal3) February 7, 2019
सर, क्या आप बताओगए अभी तक कितने चोर पकरागया|
और जिनपे आप की पार्टी आरोप लगाती है वही राजनेता BJP मे आते ही साफ सुथरी छवि के हो जाते हैं |क्या यह सही है |— sarwar Ali (@sarwar_yajdani) February 6, 2019
और अनुपम जी जिस चौकीदार ने चुनाव से पहले बाहर के चोरो को पकड़वाने की मुहिम छेड़ी है CBI के द्वारा ये डर भय है चौकीदार कि कुर्सी जाने का।
— Sandeep Kumar Gupta (@Sandeep161986) February 6, 2019
Must Read:खुशखबरी ! इस डेट को यहां होगी आकाश अंबानी और श्लोका की शादी
हालांकि, अनुपम खेर अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए और यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “सर, क्या आप बताओगे अभी तक कितने चोर पकड़े गए और जिन पर आप की पार्टी आरोप लगाती है वही राजनेता बीजेपी मे आते ही साफ सुथरी छवि के हो जाते हैं। क्या यह सही है।”
Samvidhan khatre mein hai hujur pic.twitter.com/rnFcs9VJDL
— frk (@OmaFaruk2) February 6, 2019
एक और यूजर ने लिखा, “क्या चौक़ीदार कभी अपने खेमे के चोर भी पकड़ेगा? दूसरों पे वार तो सभी पार्टियाँ कर लेती हैं। इसमें तो कोई बदलाव नहीं दिखता।”
कितनी भी चमचागिरी करलो टकले अनुपम,,रहोगे बही जहा अभी हो
— Zakir Ali Rahatgarh (@ZakirAlikhan3) February 6, 2019
Copyrights © Ghamasan.com