Antim: The Final Truth Review: फैंस ने सलमान खान की फिल्म Antim को बताया पैसा वसूल, यहां देखें Review

Pinal Patidar
Published on:
antim

Antim: The Final Truth Review : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा सकती है। वहीं सलमान खान ने शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया है। भाईजान को पर्दे पर देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस सिनेमा घर पहुंच रहे हैं और अलग-अलग तरीके से अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं।

वहीं ट्विटर पर फ‍िल्‍म ‘अंतिम’ (Antim: The Final Truth) के ही चर्चे दिखाई दे रहे है। इस फिल्म ने फैंस का दिल जीत लिया है। दर्शकों को सलमान का लुक, स्क्रीन प्रेजेंस और काम बहुत ही पसंद आ रहा है। बता दें फिल्म में सलमान खान ने सरदार पुलिसवाले राजवीर सिंह का किरदार निभाया है।

Also Read – Maharashtra: वैक्सीन के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर? 55 बुजुर्ग संक्रमित

वहीं ट्विट पर फिल्म के कई सीन वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर फिल्म को ‘टॉप क्लास’ बताया है, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘थैंक यू भाई। 2 साल बाद आपने एक सुपरहिट मूवी दी।’ इसी के साथ एक और अन्य यूजर ने लिखा,’ सरदार के रूप में सलमान की परफॉरमेंस सालों तक याद रखी जाएगी। मूवी मास और क्लास का शानदार और परफेक्ट मिश्रण है।’

https://twitter.com/asif_nanadi/status/1464086433778450432

इसी तरह फैंस ने फिल्म की खूब तारीफें की है। बता दें सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ देशभर में 3200 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई है। फैंस को सलमान की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन उनके बहनोई आयुष शर्मा ने किया है।