Antim : Salman Khan के फैंस का पागलपन पड़ा भारी, सिनेमाहॉल में फोड़ डाले पटाखे

Pinal Patidar
Published on:
antim

Antim : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा सकती है। वहीं सलमान खान ने शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया है। भाईजान को पर्दे पर देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस सिनेमा घर पहुंच रहे हैं और अलग-अलग तरीके से अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं।

वहीं इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में सलमान की फिल्म देख दिवाने हुए फैंस ने थियेटर के अंदर पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की है। ये वीडियो सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्‍क्रीन पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्‍म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ चल रही है और इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री पर उत्‍साहित हुए फैंस ने थिएटर के भीतर ही आतिशबाजी कर डाली है।

Also Read – Ananya Pandey ने बिकिनी पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस

वहीं इस वीडियो को शेयर कर सलमान खान (Salman Khan) ने यह साफ-साफ बताया है कि थियेटर के अंदर पटाखे फोड़ने जैसे काम करने से बचें, क्योंकि इसका परिणाम बहुत खतरनाक हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा कि सभी लोगों से मेरा यह अनुरोध है कि हॉल के अंदर पटाखे न ले जाएं क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है, जिससे आपके साथ-साथ दूसरे लोगों की भी जान खतरे में पड़ सकती है। मैं सिनेमा घरों के मालिकों से भी यह अनुरोध करता हूं कि दर्शकों को पटाखे ले जाने की अनुमति न दें। प्रवेश द्वार पर ही सुरक्षा जांच कर उन्हें ऐसा करने से रोकें।

इसे खुशियां मनाने का एक तरीका कह सकते है, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने ऐसा करने वाले फैन को सोशल मीडिया के माध्यम से समझाने की कोशिश की है। हालांकि फैंस को सलमान की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन उनके बहनोई आयुष शर्मा ने किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म उम्मीद से कम कलेक्शन कर पाई है।