Antim box office day 4 collection: भाईजान का जबरदस्त धमाल, फिल्म ने कमाए टोटल 21 करोड़

Pinal Patidar
Published on:
antim

Antim box office day 4 collection : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा सकती है। वहीं सलमान खान ने शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया है। भाईजान को पर्दे पर देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस सिनेमा घर पहुंच रहे हैं और अलग-अलग तरीके से अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं।

Salman Khan opens up about Antim's mediocre box office: 'People thought…' | Entertainment News,The Indian Express

फिल्म की कमाई को लेकर ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम’ के मुताबिक, शुक्रवार को 4.50 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में और ज्यादा बढ़ोतरी नजर आई। वहीं फिल्म ने रविवार यानी तीसरे दिन 7.50-7.75 करोड़ की कमाई की थी।

Also Read – रोमांटिक अंदाज में नजर आए Priyanka Chopra-Nick Jonas, सामने आई तस्वीरें

Antim The Final Truth trailer: Salman Khan reminds Aayush Sharma he is 'Hindustan ka Bhai' during shirtless fight, watch | Bollywood - Hindustan Times

वहीं सोमवार को कलेक्शन में 35 से 40 प्रतिशत गिरावट आने के बावजूद फिल्म के 2.75 करोड़ बिजनेस को अच्छा कलेक्शन माना जाता है। सोमवार में अमूमन इतनी कलेक्शन नहीं हो पाती है। चौथे दिन का टोटल लगभग 21 करोड़ है, और हफ्ते के अंत में 28 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

Antim Box Office Day 2: Aayush Sharma & Salman Khan's Film Grows On Saturday

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हो रही है। वहीं फैंस भी फिल्म की खूब तारीफें कर रहे है। बता दें सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ देशभर में 3200 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई है। फैंस को सलमान की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन उनके बहनोई आयुष शर्मा ने किया है। ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान सिख पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं।