गिरा TMC का एक और विकेट, विधायक के साथ बंगाली अभिनेत्री और अभिनेता भी हुए BJP में शामिल

Rishabh
Published on:

कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा बंगाल में गर्म माहौल नजर आ रहा है, इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर TMC और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है, जबसे चुनाव के तारीख का एलान हुआ है उसी के साथ बीजेपी की ताक़त बढ़ती जा रही है, इसी के साथ एक बार फिर TMC के नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।

बता दें कि आज TMC दो विधायक गौरी शंकर दत्ता बीजेपी में विधिवत रूप से शामिल हो गए, जोकि TMC की ओर से तेहट्ट के विधायक हैं, साथ ही आज हावड़ा सहित अन्य इलाकों के पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए है और आये दिन बीजेपी में कई TMC नेता शामिल होने की बात कह रहे है। साथ ही बंगाली अभिनेत्री राजश्री और अभिनेता बोनी सेनगुप्ता ने भी बीजेपी में शामिल होने का निर्णय कर आज बीजेपी अध्य्क्ष के सामने पार्टी में शामिल हो चुके है।

एक के बाद एक TMC के विकेट गिरते नजर आ रहे है, क्योंकि एक ओर बीजेपी बंगाल में अपनी ताक़त बढाए जा रही है और TMC सरकार के मंत्री, सांसद समेत अब तक एक दर्जन से कहीं ज्‍यादा विधायक बीजेपी में आ गए है और इन TMC नेताओं का ये पार्टी बदलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हालही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है, जिससे बंगाल में बीजेपी की पकड़ और मजबूत हो गयी है।