प्रदेश सरकार द्वारा विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मध्यप्रदेश के व्यापारियों पर एक और कर लादा गया है . व्यापारियों को राहत और सुविधाएं देने के बजाय करो और शुल्को का बोझ लगातार भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा डाला जा रहा है । पहले से ही संपतिकर,जलकर, स्वच्छता कर लिए जाने के बाद भी व्यापारियों को परेशान करना प्रदेश हित में नही हे,केंद्र सरकार के जीएसटी की अनियमिताओं से पहले ही व्यापारी वर्ग परेशान था उस पर राज्य सरकार भी इन्हे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
प्रदेश सरकार इतनी निर्दय है की गुमटी, ठेला चालको, छोटे दुकानदारों सभी पर यह टैक्स लगा दिया गया है। कर भी अग्रिम जमा कराना होगा तथा बिना अनुमति के चलने वाले प्रतिष्ठानों को सील करना,दो गुना पेनल्टी और एक प्रतिशत ब्याज प्रतिवर्ष नवीनीकरण जजिया कर के समान है. आप प्रदेश प्रवक्ता हेमंत जोशी ने बताया की एक और टैक्स लादे जाने से इसका सीधा असर व्यापारियों के साथ साथ असहनीय महंगाई से त्रस्त आम जनता पर भी पड़ेगा तथा प्रदेश में महगे पेट्रोल डीजल के बाद यह कर वृद्धि प्रदेश के विकास के लिए आने वाले नए निवेश में भी रुकावट बनेगी.
Also Read : राहुल गांधी ने खाली किया 19 साल पुराना सरकारी आवास, अधिकारी को चाबी सौंप भावुक होते हुए कहीं ये बात
आम आदमी पार्टी इस कर वृद्धि का कड़ा विरोध करती है और तुरंत इस टैक्स को वापस लेने की मांग करती है। इस कर वृद्धि के विरोध मेंआम आदमी पार्टी द्वारा सोमवार को प्रदर्शन कर इंदौर कमिश्नर को ज्ञापन सोपा जाएगा।