गांधी परिवार के ट्रस्टों पर केंद्र की नजर, खास टीम करेगी जांच

Mohit
Updated on:
sonia gandhi

नई दिल्ली। इन दिनों भारत चीन विवाद के साथ ही कांग्रेस भाजपा के वार पलटवार भी चर्चा में हैं। दरअसल चीन से विवाद पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उंगली उठाई लेकिन इस पर भाजपा ही कांग्रेस पर भारी पड़ गई। जी हां कांग्रेस ने जब भाजपा से चीन की और से हुई झड़प पर सवाल किए तो भाजपा ने कांग्रेस को राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग को लेकर घेर लिया है।

भाजपा का आरोप है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की ओर से फंडिंग मिलती थी। यहीं नहीं देश के लिए जो प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था, उससे भी 2005 से 2008 तक यूपीए सरकार ने पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया था। वहीं अब इस कड़ी ने नया रुख मोड़ लिया है। अब इस कड़ी में केवल आरोपों की झड़ी ही नहीं बल्कि सरकार की ओर से जांच भी की जाएगी। दरअसल आज बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई। जिसे इन फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करने का काम सौंपा गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कमेटी की अगुवाई प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर सिमांचल दास करेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ट्वीट कर दी गई। उन्होंने ट्वीट में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी।