चीन पर आई एक और मुसीबत, ईरान के रक्षा मंत्री से हुई खास बातचीत

Share on:

नई दिल्ली। भारत और चीन के सीमा विवाद के बीच भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रुस की राजधानी मास्को में शंघाई सहयोग संगठन बैठक में हिस्सा लेने गए हैं। जहां राजनाथ सिंह के अलावा चीन के रक्षा मंत्री मौजूद थे। हालांकि इस बैठक के बाद रक्षामंत्री अचानक ईरान दौरे पर पहुंच गए।

बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन बैठक की अहम बैठक में शिरकत करने के लिए राजनाथ सिंह बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। रविवार को तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी से राजनाथ सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहाल करने का मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में दोनों नेताओं भारत- ईरान के वर्षों पुराने सांस्कृतिक, भाषाई और सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने पर बल दिया।  इस दौरान दोनों देशों के संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री SCO की बैठक में भाग लेने के लिए रूस के मॉस्को गए थे।

इस दौरान अचानक ही राजनाथ ईरान दौरे पर निकल गए। बाते दें कि अफगानिस्तान में चीन अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में भारत- ईरान में सहमति बनने के बाद चीन को झटका लगना तय माना जा रहा है। बता दें कि रूस में हुई बैठक के दौरान चीन के रक्षा मंत्री ने भी राजनाथ सिंह से बातचीत की थी।