Nagar Nigam Scam in Indore : इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में लिप्त और गिरफ्तार दंपति में राहुल बडेरा की एक और लग्जरी एसयूवी फॉर्च्यूनर कार, जिसका नंबर MP 09 CZ 6000 है, जो निपानिया अपडाउन में छुपा कर खड़ी की गई थीं,उसे कल पुलिस ने जब्त कर ली है. बताया जा रहा है कि प्लॉट क्रमांक डी 20 पर खड़ी की गई ये लग्जरी कार राहुल बडेरा की पत्नी रेणु बडेरा के नाम पर रजिस्टर्ड है.
बता दे कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी राहुल बडेरा ने दो और बोगस फर्मों की जानकारी दी है. इन फर्मों के नाम क्रिस्टल और ईश्वर है. इन दोनों फर्मों को भी लगभग 7 से 8 करोड का भुगतान हो चुका है. यानि इंदौर में नगर निगम का ये महा घोटाला अब 107 करोड के पार हो चुका है.
वही आरोपी बनाए लेखा विभाग के राजकुमार साल्वी की भी दो फर्में बताई गई थी, जिसका नाम निशांत क्रिएशन और गुरुकृपा इंटरप्राइजेस बताया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते दिनों इस दंपति को क्राइम ब्रांच इंदौर ने क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके बाद से दोनों आरोपी पति-पत्नी से लगातार पूछताछ जारी है.