Manisha Rani Kisses Abdu Rozik Uorfi Javed Blast To See: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दस्तक दे चुका है आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस का यह दूसरा सीजन है जिसमें आए दिन कई शानदार मूवमेंट देखने को मिल रहे हैं बिग बॉस इतना ज्यादा लोगों के बीच में पॉपुलर है कि ओटीटी पर भी इसको देखने वालों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
बिग बॉस में मनोरंजन झगड़ा सब कुछ देखने को मिलता है आए दिन बिग बॉस से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को मनीषा रानी जबरदस्ती किस करती हुई नजर आती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर हंगामा मच गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद ने बड़ी बात कहती है उन्होंने कहा है कि हर बात की एक मर्यादा होती है और कायदे में रहना चाहिए। अब्दू रोजिक को मनीषा का जबरदस्ती किस करना हो उसी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और उन्होंने इस दौरान का एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
Abdu x Manisha Fun Video 📸
Song “You Very Chalak Bro”Manisha kisses Abdu’s face deliberately.#AbduInBBOTT2 #AbduRozik#ManishaRani #BiggBossOTT2onJioCinema#ManishaRaniinBBOTT pic.twitter.com/PwCs0AASwx
— Afjal Edit (@AfjalEdit) July 2, 2023