इंदौर : भूमाफिया दीपक जैन उर्फ़ मद्दा पर एक और FIR दर्ज, खजराना थाने में गिरफ्तार

anukrati_gattani
Published on:

इंदौर में फर्जीवाड़ों में लिए चर्चित दीपक जैन उर्फ मद्दे एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, इस बार जैन ने 12 से ज्यादा घर बनाने वाली संस्थाओं में घपला कर करोड़ों की जमीनों की हेराफेरी कर दी है। जिसके कारण आज दीपक के खिलाफ क्राइम ब्रांच में एक और नई एफआईआर दर्ज की गई है। मद्दे ने गृह निर्माण संस्था कल्पतरु की जमीनों को चालाकी से इधर उधर कर करोड़ों की घपलेबाजी की है। इसकी राशि उसने अपने अलग अलग खातों में जमा करवाई है।

आपको बता दें कि इससे पहले से भी दीपक के खिलाफ 6 से भी ज्यादा एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। यहीं नहीं रासुका से भी प्रतिबद्ध है। उसके बावजूद भी मद्दा फरार रहा और उसके बाद उसने रासुका का झूठा आदेश बनाकर अपनी जमानत ले ली। जब फर्जी आदेश का पता चला तो उसे बीते दिनों में पुलिस ने मथुरा में पकड़कर गिरफ्तार किया। इसके 29 दिन तक वो जेल में रहा। वहीं, बीते दिनों रासुका के केस में राहत मिली तो उसे जेल से जमानत मिल गई थी।

इसके बाद यह मामला सामने आया। मद्दा से अभी पुलिस की लगातार पूछताछ जारी है। इससे 3 दिन पहले भी थाना खजराना में उससे कई गृह निर्माण संस्थाओं में घपलेबाजी जेड धोखाधड़ी के जुड़ी पूछताछ की गई थी।

वहीं, आज दोपहर फिर से उस पर दर्ज एफआईआर के कारण पूछताछ के लिए मद्दा थाने आया तो क्राइम ब्रांच ने उसे वापिस अपनी हिरासत में ले लिया है। इस कल्पतरु गृह निर्माण संस्था में हेराफेरी मामले में दीपक के साथ 11 और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, आपको बता दें कि यह एफआईआर सुरेश भंडारी, उप अंकेक्षक और प्रशासक ने द्वारा दर्ज करवाई गई है।