पांचवी-आठवीं फेल विद्यार्थियों के लिए एक और मौका, जून में आयोजित होगी पूरक और विशेष परीक्षा, जानें डिटेल

Share on:

RSKMP Board 8th, 5th Result 2023: पांचवी और आठवीं के रिजल्ट हाल ही में घोषित किए गए हैं, जिसमें ज्यादातर विद्यार्थियों के हाथ सफलता लगी है। लेकिन असफल होने वाले छात्रों की संख्या भी काफी ज्यादा देखने को मिली है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों के हाथ असफलता लगी है। उन्हें एक और मौका जल्द ही दिया जाएगा इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है और एक बार फिर परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पांचवी और आठवीं के रिजल्ट घोषित किए गए हालांकि इस बार रिजल्ट में काफी गड़बड़ी अभी देखने को मिली है। इस वजह से मेरिट लिस्ट अभी तक सामने नहीं आ पाई है। रिजल्ट में विद्यार्थियों के नाम तक बदला गए हैं। इतना ही नहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि इस बार शासकीय स्कूलों के रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं। लेकिन निजी स्कूलों का परसेंटेज थोड़ा कम देखने को मिला है। ऐसे में शासन के कहे अनुसार एक बार फिर फेल हुए छात्रों को मौका दिया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है और जल्द ही तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा संभवत जून में आठवीं और पांचवी की दोबारा परीक्षा ली जा सकती है।

गौरतलब है कि, इस बार पांचवीं-आठवीं कक्षा की परीक्षा में 93 हजार के लगभग विद्यार्थी इंदौर जिले के शामिल थे जिनका रिजल्ट देखा जाए तो 88.71 प्रतिशत पांचवीं और 78.48 प्रतिशत आठवीं का रहा है।  ऐसे में फेल होने और पूरक परीक्षा वालों की संख्या भी लगभग 15,000 मानी जा रही है। ऐसे में फेल हुए छात्र और पूरक परीक्षा देने वालों को एक और मौका दिया जाना है।

पूरक और विशेष परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही है क्योंकि जून में ही नया सत्र चालू होना है ऐसे में जिन विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा लेना है इसको लेकर केंद्र बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जिला परियोजना समन्वयक को जिले में इनकी परीक्षा करवानी होगी। क्योंकि जून में स्कूल दोबारा चालू होना है ऐसे में स्कूलों से परमिशन भी ली जानी है और यहां छात्रों के लिए अंतिम मौका होगा।

वहीं इसको लेकर जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर द्वारा जानकारी दी गई है कि इन परीक्षाओं को आए हुए करवाने के लिए हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों में केंद्र रखे जाएंगे और फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए यह आखिरी मौका होगा। जून में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी ताकि जुलाई में रिजल्ट आ जाए और पास हुए छात्र दोबारा से स्कूलों में एडमिशन ले सके।