टेलीविजन इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, एक्टर समीर शर्मा ने की आत्महत्या

Ayushi
Updated on:

टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि छोटे पर्दे के सितारे टीवी एक्टर समीर शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। उन्होंने मुंबई में अपने घर में खुदकुशी कर ली है। आपको बता दें समीर शर्मा सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर -घर की,लेफ्ट राइट लेफ्ट, इस प्यार को क्या नाम दूं, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू जैसे मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। वह मात्र 44 साल के है उन्होंने बुधवार रात को मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर में फांसी लगा ली।

https://www.instagram.com/p/CDihNCEnzy3/

जानकारी के मुताबिक समीर ने इस साल फरवरी में इस अपार्टमेंट को किराए पर लिया था। देर रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के सबको लटका हुआ देखा। इसके बाद उसने घटना के बारे में सोसाइटी के दूसरे लोगों को बताया। घर आ रही बदबू के बाद दरवाजे को तोड़कर शव बाहर निकाला गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी। क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी।