MP Patwari Bharti: मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। बता दें कि, तकरीबन 13 लाख छात्र-छात्राओं में पटवारी परीक्षा दी थी। ऐसे में अब रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं और जब से रिजल्ट जारी हुए हैं। इसके बाद से ही पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष की कांग्रेस सरकार बीजेपी पर जमकर हावी होती हुई नजर आ रही है।
पहले ही ग्वालियर के एक कॉलेज से 7 टॉपर का मामला सामने आने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है, हालांकि लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने विवादित सेंटरों पर होने वाली नियुक्तियों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। इस मामले की बारीकी से जांच करवाने की भी निर्देश दिए गए है।
लेकिन इस बीच एक और गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर पटवारी भर्ती परीक्षा को हवा दे दी है और विपक्ष एक बार फिर हावी होता हुआ नजर आ रहा है, जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में दिव्यांग कोटे में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 21 दिव्यांग पास हुए हैं।
लेकिन इसमें हैरानी की बात यह है कि इसमें 16 अभ्यार्थी एक ही स्थान के हैं एक ही जगह के रहने वाले हैं जाति भी सभी की एक ही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें 12 अभ्यर्थी एक जैसे दिव्यांगपन के शिकार है। मतलब कि इन लोगों को सुनाई नहीं देता है। बताया जाता है कि पटवारी परीक्षा में जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं यह मुरैना जिले की जौरा तहसील के रहने वाले हैं। अब यहां मामला सामने आने के बाद से ही पटवारी परीक्षा गड़बड़ी को लेकर एक बार फिर हंगामा मच गया है।