कॉंग्रेस को मध्य प्रदेश में एक और बड़ा झटका

Shivani Rathore
Published on:

आज, कॉंग्रेस और विशेषकर मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को उस वक्त करारा झटका लगा जब उनके परिवार समान सुमेर सिंह गड़ा और उनके पुत्र धनंजय सिंह ने कॉंग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया।

बरसों से दिग्विजय सिंह के करीबी रहे सुमेर सिंह ने गुना सर्किट हाउस में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए बताया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व से बेहद प्रभावित हैं और उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में इस सदस्यता ग्रहण समारोह में श्री सुमेर सिंह के कई अन्य समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस समेत सभी दल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी-अपनी तैयारी करने में जुटे हुए हैं। ज्यादा नेताओं को अपने पाले में लाने के लिए सभी दल जुटे हुए हैं।