सीएम शिवराज का ऐलान, अब सरकारी नौकरियों में 35% बेटियों को दिया जाएगा आरक्षण, बिजली और गैस के बिलों में भी मिलेगी छूट

RitikRajput
Published on:

 Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की, जहाँ उन्होंने यह ऐलान किया कि पुलिस और अन्य नौकरियों में, 35% भर्तियाँ अब से आगे से महिलाओं के लिए होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पद ऐसे भी होते हैं जिन्हें सरकार नियुक्त करती है और वह अब 35% महिलाओं को आगे से नियुक्त करेगी।

भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया कि हर पुलिस थाने में महिला डेस्क स्थापित की जाएगी, ताकि पुलिस में बेटियों को विशेष महत्व दिया जा सके। उन्होंने लाड़ली बहनों के बच्चों की पढ़ाई को मुफ्त करने का ऐलान किया और उन्हें ‘आजीविका मिशन’ में शामिल होने का भी मौका दिया। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि बैंक से लोन के लिए 2% की केवल ब्याज दर के साथ लाड़ली बहनों को सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ते हुए कहा कि इस महीने सावन में, रसोई गैस की कीमत केवल 450 रुपए होगी, और यह सुनिश्चित किया कि बिजली के बिल का परमानेंट व्यवस्था स्थापित की जाएगी ताकि महिलाएं महंगे गैस सिलेंडर के लिए परेशान न हों।

उन्होंने गरीब बहनों के लिए बिजली के बिल को सितंबर महीने में शून्य करने का भी ऐलान किया और उन्हें सिर्फ 100 रुपए का बिल चुकाना होगा। वह दूर-दराज क्षेत्रों में भी बिजली की पहुँच को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया और इसके लिए 900 करोड़ की विशेष किश्त आवंटित की है।