Annapoorani Controversy: विवादों में घिरी नयनतारा की ‘अन्‍नपूर्णी’ को नेटफ्लिक्स ने किया डिलीट, लगे थे ये गंभीर आरोप

Suruchi
Published on:

साऊथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ पर विवाद अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कुछ वक्त पहले ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को स्ट्रीम किया गया था, इसके बाद से ही ये मूवी विवादों फंसी हुई है। मूवी के मेकर्स और इसकी स्टार कास्ट नयनतारा पर प्रभु श्रीराम का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की इस फिल्म को डिलीट कर दिया है।

नेटफ्लिक्स को बैन करने की थी मांग

बता दें इस फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिस कारण से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस मूवी में बताया गया है कि प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान मांस का सेवन किया था। अब इसी को लेकर ये फिल्म विवादों में फंस गई है। बता दें फिल्म की स्ट्रीमिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को भी बैन करने की मांग उठ रही थी। हालांकि अब विवाद बढ़ने के बाद नेटफ्लिक्स ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘अन्नापूर्णी’ को डिलीट कर दिया है।

मेकर्स और स्टार कास्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज

दरअसल, फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ के मेकर्स और स्टार कास्ट नयनतारा के खिलाफ मुंबई और मध्यप्रदेश के जबलपुर में FIR भी दर्ज की गई है। इस शिकायत में बताया गया है कि मूवी में कई जगहों पर ऐसे चित्र दिखाए गए हैं, जहां प्रभु श्रीराम का अपमान किया गया है। इसके अलावा भगवान राम वनवास के समय जानवरों को मारकर उनका मांस का सेवन भी करते थे। ऐसे में हिंदुओं की भावनाओं को आहत हुई है।