अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी ने कोरोना पीढ़ितो की मदद के लिए की सराहनीय पहल

Mohit
Published on:

इंदौर में कोरोना के बढ़ते कहर और बिगड़ते हालात के मद्देनजर शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी ने आज एक सराहनीय शुरुआत की। संस्था के सिमरोल स्थित कार्यालय से जरूरतमंद लोगों को इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए। साथ ही जन जागरूकता हेतु मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया। काम बंद होने से प्रभावित हुए परिवारों को मुफ्त में राशन भी वितरित किया गया। संस्था को इंदौर के अलावा भोपाल, देवास, महू, बड़वाह आदि क्षेत्रों से भी मदद के लिए कॉल प्राप्त हुए जिन्हें अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा हर संभव रूप से पूरा किया गया।

कुछ गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के लिए प्लाज्मा और बेड का इंतजाम भी कराया गया। संस्था द्वारा एक और प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। वह यह कि कंपनी के एक वाहन को एंबुलेंस के रूप में समर्पित किया गया है। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी से कई वॉलिंटियर्स जुड़े हैं जो विभिन्न टीमों के रूप में इस कार्य में जुटे हैं। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष मुस्कान भारतीय ने बताया कि हमारी इस कोशिश से एक ही दिन में लगभग 28 लोग लाभान्वित हुए हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। हमारी कोशिश है कि हम अधिक से अधिक पीड़ितों को सहायता प्रदान कर सकें । इसके लिए उन्होंने सेवाभावी व्यक्तियों से संस्था से जुड़कर समाज के लिए कार्य में सहयोग की अपील भी की। इस मौके पर संस्था सचिव लालजी तिवारी, राकेश यादव, अंजना खंडेलवाल, नीलम चावला, राकेश पाटीदार उपस्थित रहे।