अंकिता लोखंडे ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बॉयफ्रेंड विक्की से मांगी माफ़ी

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उन्हें न्याय दिलवाने के लिए उनके परिवार वालो के साथ खड़ी है। अंकिता लोखंडे लगातार सोशल मीडिया के जरिए सुशांत सिंह को न्याय दिलवाने की मांग कर रही है। वह सुशांत सिंह के बहन के साथ लगातार नई नई मुहिम में हिस्सा ले रही है। वही इस दौरान अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड विक्की जैन भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। दरअसल, विक्की जैन ने भी सुशांत के जाने के बाद अंकिता का पूरा साथ निभाया है। वहीं अब अंकिता का विक्की पर प्यार उमड़ पड़ा है।

आपको बता दे, अंकिता ने व‍िक्की के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने ने कैप्शन में लिखा है – तुम्हारे लिए मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। एक चीज जो हम दोनों को एक साथ देखकर मेरे जेहन में आती है वो ये क‍ि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में मेरे दोस्त, पार्टनर और सोलमेट के तौर पर भेजा। हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. मेरी सारी परेशान‍ियों को अपना बनाने के लिए और जब भी मुझे जरूरत थी तब मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए धन्यवाद। सबसे जरूरी थैंक्यू मुझे और मेरी पर‍िस्थ‍ितियों को समझने के लिए।

वहीं अंकिता ने इस पोस्ट में विक्की से माफ़ी भी मांगी है। माफ़ी मांगते हुए अंकिता ने लिखा है कि री वजह से तुम्हें आलोचनाएं सहनी पड़ी जिसके तुम हकदार भी नहीं थे, उसके लिए सॉरी। शब्द कम पड़ जाते हैं पर ये बॉन्ड शानदार है। आई लव यू। जैसा की आप सभी को पता है सुशांत के जाने के बाद अंकिता पूरी तरह टूट गई थी। उस वक्त उनका सहारा व‍िक्की बने। व‍िक्की ने अंकिता की हर बात पर सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपनी हामी भरी। अब अंकिता वापस अपनी जिंदगी में लौटीं और इस बार उनका कमबैक शानदार नजर आया। आपको बता दे, अंकिता ने फैमिली में आए दो सदस्यों से भी फैंस को मिलवाया था। दरअसल, उन्होंने व‍िक्की की बहन के जुड़वां बच्चों संग फोटो शेयर कर यह खुशखबरी दी थी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की जिंदगी में व‍िक्की आए थे।