फ्लैट की EMI पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, दिया सबूत

Ayushi
Updated on:
ankita sushant

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में ईडी ने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा किया है। जांच में पता चला कि सुशांत मलाड में स्थित 4.5 करोड़ रुपए के एक फ्लैट के लिए इंस्टॉलमेंट्स भर रहे थे। एजेंसी के सूत्रों की माने तो ये शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता लोखंडे रह रही हैं। अंकिता लोखंडे सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड है। लेकिन अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने इस खबर पर अपनी सफाई देते हुए सरे सबूत सभी के सामने पेश किए है।

https://www.instagram.com/p/CD4Tsc5BNhP/

जानकारी के मुताबिक, अंकिता ने इंस्टाग्रम पर अपने घर के रजिस्ट्रेशन की कॉपी और अकाउंट्स डिटेल्स शेयर की हैं। जैसे ही ये खबर अंकिता तक पहुंची उन्होंने तत्काल अपने घर की रजिस्ट्रेशन की कॉपी और अकाउंट्स डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर किए साथ ही उन्होंने ने लिखा कि यहां मैं सभी अटकलों को समाप्त करती हूं। मैं जितना ट्रांसपेरेंट हो सकती हूं। ये है मेरे घर का रजिस्ट्रेशन और मेरे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (01/01/19 से 01/03/20 तक), जो ईएमआई चार्जेस मेरे अकाउंट से हर महीने कट रहे हैं मैंने उन्हें हाईलाइट भी किया है। इससे ज्यादा मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है। #justiceforssr

https://www.instagram.com/p/CD4T4fEBcJs/

सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने इस फ्लैट का जिक्र किया और बताया कि सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे जबकि वो इसकी ईएमआई भर रहे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत के खाते से इस फ्लैट की ईएमआई भरी जा रही थी लेकिन अब अंकिता ने इसकी सच्चाई बता दी है। इसके बाद एक बार फिर ये बात रिया पर आने वाली है। आपको बता दे, आज सुशांत सिंह की ग्लोबल प्रेयर मीट है। इसमें जुड़ने के लिए सुशांत की बहन ने सबसे अपील की थी। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। ये ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी।