अंक फाउंडेशन ने 15 अगस्त को निराश्रित – निर्धन आदिवासी बच्चों के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस

RitikRajput
Published on:

Indore : इंदौर में 15 अगस्त को खंडवा रोड स्थित AIM FOR SEVA आश्रम में निराश्रित,निर्धन आदिवासी बच्चों के साथ अंक फाउंडेशन ने स्वाधीनता दिवस मनाया।

इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों द्वारा AIM फ़ॉर सेवा के 100 से अधिक बच्चो को दोपहर का भोजन कराया गया। साथ ही उन बच्चो के साथ मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए।

कार्यक्रम में अंक फाउंडेशन की बोर्ड डायरेक्टर एवं इंदौर की सुप्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ ज्योति शर्मा की ओर से सभी बच्चो को निशुल्क दवाइयां वितरित भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में फाउंडर अनिल विश्वकर्मा, मार्गदर्शक प्रसिद्ध शिक्षाविद गिरजेश राठौर ,कमलेश भावसार,राजेश शर्मा,हरीश जोशी एव अन्य सदस्य उपस्थित थे।