जावद के अनीश बापना विश्व बैंक के ट्रांसपोर्ट आई. टी सिस्टम प्रोजेक्ट हेतु इथोपिया रवाना

Share on:

इंदौर/जावद :- कहते हैं मन में कुछ करने का जज्बा हो तो क्या नहीं हो सकता। इसी कहावत को आज जावद निवासी प्रकाशचन्द्र बापना के पुत्र अनीश बापना ने साकार कर दिया। वर्ष 2016 मे विश्व बैंक द्वारा इथोपिया देश के लिए ट्रांसपोर्ट आई. टी सिस्टम प्रोजेक्ट विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया था।

इस प्रोजेक्ट मे बहुत धीमी गति से काम हो रहा था तभी इस प्रोजेक्ट को गति देने के लिए ग्रिल कंसल्टेंट द्वारा इंदौर की नियोग्राफ़ टेक्नोलॉजी कनसलटिंग कंपनी के मालिक जावद निवासी अनीश बापना हाल मुकाम इंदौर से अनुबंध किया गया! इसी के तहत इथोपिया सरकार ऐवम विश्व बैंक के प्रतिनिधियों से चर्चाकर अनीश बापना ओर उनकी पूरी टीम डेढ़ माह के लिये इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने के लिये इथोपिया के लिये कल रात रवाना हो चुके हे।

ज्ञात रहे पूर्व मे भी अनीश बापना अमेरिका ऐवम मलेशिया मे भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं ऐवम भारत सरकार के आयुष्मान भारत ऐवम जी. एस. टी प्रोजेक्ट मे भी अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके हे।