Animal Pre Teaser Out : लंबी दाढ़ी-घुंघराले बाल, हाथ में कुल्हाड़ी लिए दुश्मनों पर टूट पड़े रणबीर कपूर, देखें वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

Animal Pre Teaser Out: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल का पहला टीजर रिलीज हो गया है। रणबीर के इस नए टीजर के रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर आग लगा रहा हैं। एनिमल में रणबीर के लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। पोस्टर में रणबीर की बॉडी, उनका स्वैग, और किलर अंदाज के फैंस काफी दीवाने हो रहे हैं। यहां पर कोई रणबीर के लुक को खतरनाक बता रहा है, तो कोई किलर कहकर रणबीर की जमकर तारीफ कर रहा है।

रणबीर कपूर ने नए वर्ष के अवसर पर प्रशंसकों को स्पेशल गिफ्ट दिया है। जी हां, रणबीर की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग फिल्म एनिमल का पहला लुक रिलीज हो गया है। एनिमल के पोस्टर में रणबीर बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणबीर के इंटेंस अवतार को देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म पिछले वर्ष से ही चर्चा में है और अब इसका प्री-टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें रणबीर कपूर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। रणबीर का ये अंदाज एकदम अलग लग रहा है और उनकी आंखों का आक्रोश ये जाहिर कर रहा है कि अब दुश्मनों की खैर नहीं है।

Also Read – Interesting Gk question : ऐसी कौन-सी चीज है, जो बच्‍चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देेेती है?

 प्री-टीजर रिलीज 

वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सांग बज रहा है। लाल कलर की लाइट शेड में कुछ पंजाबी कुल्हाड़ी लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। तभी धोती-कुर्ते में एक जवान की एंट्री होती है, जो कुल्हाड़ी उठा दुश्मनों पर गरज पड़ता है। एक्टर रणबीर कपूर को आपने अधिकांश रोमांटिक और कॉमेडी मूवीज करते हुए ही देखा होगा। लेकिन अब वे फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और कुल्हाड़ी से वार कर खून की बौछार कर रहे हैं।

Animal Cast List | Animal Movie Star Cast | Release Date | Movie Trailer |  Review- Bollywood Hungama

 

इस वीडियो में बता दिया गया है कि शीघ्र ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। अब जब प्री टीजर इतना भयंकर है तो ये अंदेशा लगाया जा सकता है कि टीजर में कितनी मार-धाड़ और फुल टू एक्शन देखने को मिलेगा। फिलहाल फैंस कि एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने फिल्म का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

ये सितारें भी हैं फिल्म का भाग

Animal Movie Star Cast - YouTube

एक्ट्रेस रश्मिका ने वीडियो साझा करने के साथ लिखा- क्या आप सब तैयार हैं? हमलोग शुरुआत करने जा रहे हैं। एनिमल को महज दो ही माह शेष हैं। आपको अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी। फिल्म की बात करें तो इसमें पहली बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी साथ में काम करती नजर आएगी। फिल्म में बॉबी देओल, सौरभ शुक्ला और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे।