पशुपालन मंत्री की अपील, होलिका दहन में करें गौ-काष्ठ उपयोग

Share on:

इंदौर : पशुपालन एवं डेयरी विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए होलिका दहन में गौ-काष्ठ जलाने की अपील की है।

श्री पटेल ने कहा कि होलिका दहन में बहुत बड़ी मात्रा में लकड़ी का उपयोग किया जाता है, जो पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन देश के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है। श्री पटेल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही होली मनायें।

गौ-काष्ठ उपलब्ध कराने के निर्देश
पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने विभागीय संचालक को पत्र लिखकर होलिका दहन के लिए गौ-काष्ठ उपलब्ध कराने के निर्देंश दिये है। श्री पटेल ने कहा है कि गौ-काष्ठ और कंडे जलने से वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही गौ-शालाओं को अतिरिक्त आय होने से गायों की देखभाल बेहतर ढ़ंग से हो सकेगी।