Animal Box Office: दुनियाभर में ‘Animal’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5 दिनों में 500 करोड़ के करीब, बनाया नया रिकॉर्ड

Suruchi
Published on:

Animal Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल का क्रेज अभी भी लोगों में है। बता दें इस मूवी को भले ही लोगों के मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर रणबीर (Ranbir Kapoor) के फैंस इसकी खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में महज 5 दिन ही हुए है। और इन 5 दिनों में ही 500 करोड़ के क्लब में पहुंचने को तैयार हो गई है। अब देखना ये होगा कि ओपनिंग डे से अब तक रिकॉर्ड तोड़ रही ये फिल्म आगे कितना बिजनेस करती पाती है।

400 करोड़ का आकड़ा किया पार

दरअसल, अभिनेता रणबीर कपूर और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। बता दें ये मूवी लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपने नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। वर्ल्डवाइड हो या घरेलू बॉक्स ऑफिस एनिमल ने दोनों ही जगह अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस मूवी में रणबीर कपूर का खून खराबा और धमाकेदार एक्शन वाला लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि 4 दिन में ये फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।

अमेरिका में 7 मिलियन डॉलर के क्लब में हुई शामिल

जानकारी के अनुसार एनिमल इस साल की ऐसी 5वीं भारतीय मूवी बन गई है, जो उत्तरी अमेरिका में 7 मिलियन डॉलर मतलब 66 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर चुकी है। बता दें इससे पहले 4 फिल्मों में शाहरुख खान की पठान और जवान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जेलर भी शामिल है। फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर शेयर की है।