कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की अफवाहों के बीच अनिल कपूर ने शेयर किया ट्वीट, कही ये बात

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कोरोना की लहर बढ़ती ही जा रही है। लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। अभी बीते दिन ही ये खबर सामने आई थी कि फिल्म जुग जुग जियो के सभी सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। लेकिन बाद में ऐसी खबर आई थी कि उसमें से सिर्फ 3 लोग ही कोरोना पॉजिटिव है बाकि के नहीं है। जी हां फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की कास्ट के कुछ एक्टर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबरों ने सभी को चौंका दिया। इसमें अनिल कपूर के भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी लेकिन उन्होंने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट शेयर किया है।

दरअसल, उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन कल से ही अफवाहें उड़ रही थी कि वरुण धवन, कियारा और नीतू कपूर के साथ अनिल कपूर भी कोरोना पॉजिटिव है। लेकिन इनमे से अनिल कपूर और कियारा दोनों ही निगेटिव पाए गए है। इसी पर अनिल कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर कहा है कि अफवाहों को बंद करने के लिए, मैं कोविड 19 निगेटिव पाया गया हूं। सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

बता दे, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि फिल्म की बाकी कास्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है या नहीं। गौरतलब है कि ‘जुग जुग जियो’ फिल्म की शूटिंग में नीतू सिंह, वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी शामिल हैं। इस फिल्म को 2021 में रिलीज किया जाना है। लेकिन तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। फिल्म फेयर की रिपोर्ट की मानें तो नीतू कपूर, वरुण धवन और फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।