इंदौर के कांग्रेस नेताओं से नहीं मिले नाराज कमलनाथ, बंगले के बाहर ही करना पड़ा इंतजार

Share on:

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार रात सूची जारी की, जिसमे शहर अध्यक्ष अरविंद बागड़ी को बनाया गया था। लेकिन शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अरविंद बागड़ी की नियुक्ति को लेकर इंदौर के कुछ नेताओं ने विरोध किया और सोमवार विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) के साथ सभी नेता भोपाल कमलनाथ (Kamal Nath) से मिलने पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं ने अरविंद बागड़ी पर कई आरोप लगाए इसके बाद सोमवार शाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद बागड़ी की नियुक्ति को होल्ड (Hold of appointment) कर दिया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल (Jaiprakash Agarwal) ने सोमवार शाम एक आदेश जारी कर बागड़ी को आगामी आदेश तक होल्ड कर दिया है।

Also Read  – धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने के मामले में शिवराज सरकार ने दिए STI जांच के आदेश

जानकारी के मुताबिक, नाराज कमलनाथ इंदौर के कांग्रेस नेताओं से नहीं मिले। यह सभी नेता कमलनाथ से मिलने के लिए विनय बाकलीवाल के साथ पहुंचे थे। सभी नेताओं को बंगले के बाहर ही इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (congress office) पहुंचकर कमलनाथ से मिले सभी नेता। बताया जा रहा है कि कमलनाथ गांधी भवन के बाहर पुतला जलाने से नाराज हैं।