भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की सड़कों के संबंध की बैठक में नाराजगी व्यक्त की है. बैठक में सीएस, पीएस पीडब्ल्यूडी, सीपीए , नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे. CM ने भोपाल के कमिश्नर-कलेक्टर और एजेंसियों के साथ बैठक में अफसरों को फटकार लगाई और कहा- मुझे कोई एक्सक्यूज नहीं चाहिए , गड्ढे खत्म करे.
इतना ही नहीं सीएम ने आगे कहा- भोपाल की सड़कें की जिम्मेदारी एक या दो एजेंसी के पास हो, ढेर एजेंसी की कोई जरूरत नहीं परंपरा बदल दो, आज तत्काल प्रभाव से सीपीए समाप्त, कोई सीपीए की जरूरत नहीं।