रतलाम में गुमटी हटाने से नाराज युवती ने जनपद सदस्य को मारा चांटा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Share on:

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा जनपद पंचायत क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दे कि, यहां एक युवती ने जनपद पंचायत सदस्य को थप्पड़ जड़ दिया। यहां पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद से ही अब इस मामले को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य को थप्पड़ मारने वाली महिला भाई की गुमटी हटाने को लेकर निराश थी। आज इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम को की गई है और थप्पड़ मारने वाली युक्ति पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस मामले से जुड़ा वीडियो बीएफ सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला जावरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोला भवन के सामने रखी गुमटी हटाने से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि, जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार ने पंचायत भवन के सामने अतिक्रमण कर रखी गुमटी को हटाने के लिए जनपद में आवेदन दिया था। इसके बाद 26 जून 2023 को प्रशासन ने गुमटी हटवा दी थी।

इस कार्रवाई से नाराज महिला चीरे जनपद पंचायत पहुंची और जनपद पंचायत सदस्य को चांटा मार दिया। जब यह घटना घटित हुई उस समय जनपद सीईओ, तहसीलदार, पुलिस, पटवारी, सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार व अन्य लोग ग्राम पंचायत में बैठे हुवे थे, तभी वहां गुमटीधारी नरेंद्र सेन वहां पहुंची और जनपद सदस्य को चांटा मार दिया। इस पूरे मामले से एसडीएम को अवगत करवाया गया है और सरकारी काम बाधा डालने की भी शिकायत की मांग की गई हैं।