पत्रकार द्वारा पत्नी किरण को ये बात लिखने पर ग़ुस्साएं अनुपम, दिया करारा जवाब

Rishabh
Published on:

काफी लंबे समय से अभिनेत्री किरण खेर मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं, जो ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। इसके बाद से उनका इलाज कोकिलाबेन हॉस्पिटल में जारी है, और ऐसे में एक महिला पत्रकार के दावे को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने नाराजगी जताते हुए, उन्हें फटकार लगाई है।

दरअसल पत्रकार ने अपनी ट्वीटर पोस्ट में लिखा था कि ” तो इसलिए अनुपम खेर स्पष्ट रूप से रंग बदल रहे हैं, इसकी वजह उनकी पत्नी किरण खेर की बीमारी है, ऐसा लगता है कि उन्हें चंडीगढ़ की अपनी प्लम सीट खाली करने और किसी और के लिए जगह बनाने के लिए कहा गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा।”

और इसी बात को लेकर अनुपम खेर ने इसके जवाब में लिखा है कि “ऐसे लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं, यह महिला न केवल किरण खेर की बीमारी को लेकर असंवेदनशील है, बल्कि इस स्थिति का इस्तेमाल गिद्ध की तरह अपनी कल्पना को घोषित करने के लिए कर रही हैं, वह भी अपने दावे का कोई सबूत दिए बगैर, शर्म आनी चाहिए।” तबसे एक्टर का ये ट्वीट काफी वायरल भी हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

साथ ही बात अगर अभिनेत्री किरण खेर के स्वास्थ्य की करे तो फिलहाल की स्थिति में अभिनेत्री तेजी से रिकवर हो रहीं, और हालही में उनकी बोन सर्जरी की गई, जो करीब 3 घंटे तक चली।