आंध्र प्रदेश: ऑक्सीजन की किल्लत से मचा हाहाकार, अस्पताल में हुई 11 मरीजों की मौत

Share on:

हैदराबाद: देशभर में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन को लेकर भी कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं हाल ही की ख़बरों के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ऑक्सीजन मिलने में देरी होने के चलते 11 मरीजों की मौत हो हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि गैस टैंकर के पहुंचने में कुछ मिनटों की देरी हो गई थी, जिसकी वजह से श्री वेंकटेश्वरा रामनारायण रुईया सरकारी अस्पताल में सोमवार को ये घटनाएं हुई.

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में वेंटीलेटर पर करीब 35 मरीज थे, जिनमे से 11 की मौत हो गई और बाकियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कोविड स्थिति को देखते हुए एक समीक्षा बैठक बुलाई थी.

खबरों के अनुसार, जिला कलेक्टर एम हरि नारायण ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन सपोर्ट उपचार करा रहे 11 मरीजों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि तिरुपति, चित्तूर, नेल्लोर और कड़ापा के अस्पताल में करीब एक हजार कोविड मरीजों का इलाज कराया जा रहा है. आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.