आंध्रप्रदेश: आंध्र प्रदेश से भीषण आग की खबर आई है। विजाह जिले मेंस्थिति फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक लगी कि आसपास रहने वाले लोगों को इसके जोरदार धमाके सुनाई दिए। इस भीषण आग में कई लोग झुलस गए है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।
#AndhraPradesh– Massive fire accident at Solvents unit in Paravada, #Vishakapatnam.
This company handles pharma waste and one of the containers where pharma waste was stored caught fire : Reportspic.twitter.com/BNKDIYbdsl
— Sunil (@TweetsOfSunil) July 13, 2020
आग में झुलसे लोगों को गाजुवाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा लोगों को बचाने का कार्य भी चल रहा है।आग की उठती लपटें दूर से ही देखी जा सकती हैं। काफी दूर से ही आग की स्थिति को समझा जा सकता है।
Massive fire broke out in an industrial unit under Pharma city in Paravada. #Visakhapatnam #AndhraPradesh pic.twitter.com/cg2IYMzFQ3
— Manas Pattanaik (@Iam_Manas07) July 13, 2020
धमाकों और आग देखने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे. डीसीपी ने बताया कि घटना के समय केवल 4 लोग ही यूनिट के अंदर मौजूद थे और वे सुरक्षित बाहर आ गए हैं। अभी तक किसी की भी इस घटना में जान नहीं गई है।
A Massive fire has broken out at a chemical plant in Visakhapatnam in Andhra Pradesh. About 17 blasts heard inside Ramky pharmaceuticals, apparently inside SETP Solvents boilers.Ground situation isn’t looking good.#Visakhapatnam pic.twitter.com/RzK6Io4CMQ
— PSYCHO (@psych2001) July 13, 2020
घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी ने कहा कि लपटें एक रिएक्टर से आईं और फैल गईं। जिस वक्त यह घटना हुई यूनिट के अंदर केवल चार व्यक्ति मौजूद थे और अपनी जान की सुरक्षा के लिए बाहर भाग निकले। विशाखापट्टनम के सीपी आरके मीणा ने खुद इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और इसकी निगरानी भी लगातार कर रहे हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।