आंध्रप्रदेश: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक सुनाई दे रहे धमाके

Share on:

आंध्रप्रदेश: आंध्र प्रदेश से भीषण आग की खबर आई है। विजाह जिले मेंस्थिति फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक लगी कि आसपास रहने वाले लोगों को इसके जोरदार धमाके सुनाई दिए। इस भीषण आग में कई लोग झुलस गए है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

https://twitter.com/TweetsOfSunil/status/1282744431666360320

आग में झुलसे लोगों को गाजुवाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा लोगों को बचाने का कार्य भी चल रहा है।आग की उठती लपटें दूर से ही देखी जा सकती हैं। काफी दूर से ही आग की स्थिति को समझा जा सकता है।

https://twitter.com/Iam_Manas07/status/1282749680678350848

धमाकों और आग देखने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे. डीसीपी ने बताया कि घटना के समय केवल 4 लोग ही यूनिट के अंदर मौजूद थे और वे सुरक्षित बाहर आ गए हैं। अभी तक किसी की भी इस घटना में जान नहीं गई है।

https://twitter.com/Ganesh62414079/status/1282771475980668929

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी ने कहा कि लपटें एक रिएक्टर से आईं और फैल गईं। जिस वक्त यह घटना हुई यूनिट के अंदर केवल चार व्यक्ति मौजूद थे और अपनी जान की सुरक्षा के लिए बाहर भाग निकले। विशाखापट्टनम के सीपी आरके मीणा ने खुद इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और इसकी निगरानी भी लगातार कर रहे हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।