आंध्रप्रदेश: 700 लोगो को जकड़ चुकी है रहस्य्मय बीमारी, डॉ कर रहे जाँच

Share on:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच दक्षिण भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश में एक अजीबो गरीब रहस्य्मयी बीमारी फैलने का मामला सामने आया है। एक तरफ चारो ओर कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है, इसी बीच आंध्रप्रदेश में एक बार फिर किसी रहस्य्मयी बीमारी की चपेट में लोगो के आने का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के पश्चिम गोदावरी जिले के कोमीरपल्ली गांव में बीते 45 दिनों के अंदर करीब 700 लोग इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

बता दे कि इस रहस्मयी बीमारी की चपेट में एक साथ करीब 22 गांव वालों में इसके लक्षण दिखाई दिए है। इस बीमारी के लक्षण में लोगो के अंदर बुखारी के साथ मिर्गी जैसे दौरे पड़ने का मामला सामने आया है। जानकरी के मुताबिक इस बीमारी से तक़रीबन 700 लोग इसकी चपेट में आ चुके है। इतना ही नहीं इससे पहले भी बीते दिसंबर महीने में एलुरु में एक रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप हुआ था।

बीमारी के प्रकोप के चलते राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने भी गांव का दौरा किया-
इस बीमारी की चपेट में आये लोगो को रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों को एलुरू जिले के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अल्ला काली कृष्णा ने गांव का दौरा कर स्थिति के बार में जानकारी हासिल की और पत्रकारों से कहा कि गांव में एक मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है, जिसके लिए डॉक्टरों की एक टीम गांव में पहुंच चुकी है आगे से इस बीमारी पर डॉक्टर नजर रखेंगे। इस बीमारी की बारे में डॉक्टरों का मानना है कि करीब एक महीने पहले WHO, AIIMS, NIN, NIV, NCDC, IICT एक्सपर्ट डॉक्टरों और रिसर्चर की टीम ने एलुरू से इस बीमारी के सैंपल इकट्ठा किए थे, जिसमे रिपोर्ट के अनुसार मरीजों के खून में निकिल की मात्रा पायी गयी थी। लेकिन डॉक्टर ये नहीं बता पाए कि आखिर कैसे ये रासायनिक पदार्थ मरीजों के शरीर में पहुंचा.