कई महीनों से नहीं मिल रही एंकर को सैलरी, लाइव टीवी पर कर दी ये हरकत

Mohit
Published on:

दुनियाभर के न्यूज़ चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट के दौरान कुछ अजीब-गरीब घटनाएं सामने आ जाती है. वहीं हाल ही में एक वीडियो ऐसा ही सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं यहाँ टीवी एंकर लाइव समाचार बुलेटिन के बीच में ही ये बताने लगा कि चैनल उसे सैलरी नहीं दे रहा है. जानकारी के अनुसार, इस वीडियो को केबीएन टीवी के न्यूज एंकर कबिंदा कलीमिना का बताया जा रहा है.

https://www.facebook.com/100003663952882/videos/2225548130910630/

दरअसल, न्यूज हेडलाइंस पढ़ने के दौरान ही एंकर ने बात बदल ली और सैलरी को लेकर बातें करने लग गया. जानकारी के मुताबिक, एंकर को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिली थी और इसी के चलते उसने इमोशनल होकर ये बात लाइव बुलेटिन में बोलनी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कबिंदा कलीमिना ने चैनल के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए।