कलेक्टर के निर्देश पर आनंद ज्वेलर्स पर डला ताला, 31 कर्मचारी निकले थे कोरोना पॉजिटिव

Share on:

इंदौर : इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनंद ज्वेलर्स के शो रूम को सील करने की कार्रवाई की. बता दें कि हाल ही में दीपावली पर आनंद ज्वेलर्स पर काफी भीड़ उमड़ी थी और लोगों ने जमकर आभूषणों की खरीदी की थी, हालांकि वे इस बात से बेख़बर थे कि कोरोना महामारी उनके आस-पास मंडरा रही है.

लोगों को बाद में जब इस बात की जानकारी मिली कि आनंद ज्वेलर्स के 31 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है तो उसके बाद जो लोग भी खरीदी करने गए थे उनके बीच इसे लेकर हड़कंप मच गया साथ ही प्रशासन भी सकते में आ गया. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ग्राहकों की सूची लेकर भी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करेगा. यह कार्यवाही एडीएम अजय देव शर्मा ने की है.

बता दें कि प्रशासन ने आनंद ज्वेलर्स को 7 दिन तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. अब यह शो रूम 26 नवंबर से ही खुलेगा. हालांकि प्रशासन ने हिदायत देते हुए कहा है कि शो रूम जब दोबारा खोला जाए तो इसे अच्छी तरह से सैनिटाइज करें और इसके बाद ही काम-आज चालू किया जाए.