आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा टेचिंग ग्राउण्ड में बायो मेथिनाईजेशन प्लांट के संबंध मे निरीक्षण किया गया।

Share on:

इंदौर दिनांक 26 अगस्त 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा टेचिंग ग्राउण्ड में बायो मेथिनाईजेशन प्लांट के संबंध मे निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, रजनीश कसेरसा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, उपायुक्त प्रतापसिंह सोलंकी व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त पाल ने बताया कि शहर से निकलने वाले गीले कचरे से बायो मेथिनाईजेशन गैस के निर्माण हेतु टेªचिंग ग्राउण्ड में 550 टन क्षमता का बायो मेथिनाईजेशन गैस प्लांट का निर्माण किया जाना है, जिससे की शहर से निकलने वाले गीले कचरे का गैस निर्माण में उपयोग किया जा सके, साथ ही इस प्लांट से निकलने वाली गैस में से 50 प्रतिशत गैस का उपयोग निगम द्वारा सीटी बसो में किया जावेगा।


आयुक्त पाल ने बताया कि आगामी दिवस में मान. मुख्यमंत्री के नगर आगमन के दौरान टेचिंग ग्राउण्ड में बनने वाले बायो गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया जाने का कार्यक्रम संभव हो सकता है।  मुख्यमंत्री के दौरे को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त द्वारा आज टेचिंग ग्राउण्ड के निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियो को टेªचिंग ग्राउण्ड क्षेत्र में साफ-सफाई, पौधारोपण के साथ ही प्लांट तक पहुंच मार्ग के समतलीकरण व अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।