NRI सम्मेलन कि एक अहम हुई बैठक, 30 नवंबर तक सभी कार्य कर ले पूर्ण

Share on:

इंदौर दिनांक 15 अक्टूबर 2022 आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली एन आर आई सम्मेलन के क्रम में निगम द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक सिटी बस ऑफिस में की गई! बैठक में अपर आयुक्त भव्या मित्तल, ऋषभ गुप्ता, अभय राजनगांवकर ,वीरभद्र शर्मा, मनोज पाठक, विभाग प्रमुख एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे !

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि आगामी जनवरी 2023 में इंदौर में एन आर आई सम्मेलन होना प्रस्तावित है उक्त सम्मेलन में महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, के भी सम्मिलित होने की संभावना है तथा कई देशों से प्रतिनिधिगण भी इंदौर आएंगे! उक्त क्रम में निगम द्वारा की जाने वाली समस्त कार्यवाही की तैयारियों के लिए नियमानुसार संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली जावे! मुख्य रूप से शहर में किए जाने वाले उद्यान विभाग के द्वारा ब्यूटीफिकेशन के कार्य ,दीवाल पेंटिंग, रोड निर्माण, पैच वर्क करना, ब्लॉक लगाना , स्ट्रीट लाइट सुधार कर कार्य सफाई व्यवस्था के संबंध में संपूर्ण व्यवस्था कार्य की तैयारियां 30 नवंबर तक पूर्ण कर ली जावे!

तथा बारिश के पश्चात पेड़ों की छटाई, ग्रीन बेल्ट संधारण के कार्य ,शहर के प्रमुख स्थल खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर , बड़ा गणपति मंदिर, 56 दुकान, सर्राफा आदि इन क्षेत्रों के आसपास रोड रिपेयर पैच वर्क आदि के कार्य पूर्ण कर लिए जावे! एयरपोर्ट से सम्मेलन स्थल तक तथा प्रमुख होटल तक जाने वाले मार्गो का रखरखाव पूर्ण कर लिया जाए! शहर के मुख्य रोड एवं अंदर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जावे यातायात विभाग द्वारा रोड मार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाए!