मछुआ दिवस पर मछुआरा समुदाय को 8 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की गई।

Share on:

जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मछुआ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मछुआ पालन ऐसा व्यवसाय है कि इससे कम लागत में अधिक से अधिक आय प्राप्त की जा सकती है वर्तमान में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए मछली पालन सबसे बेहतर व्यवसाय है कृषि लागत की तुलना में मछली पालन में बहुत कम लागत आती है और आय 3 गुना से भी अधिक होती है इसके लिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को विशेषकर मछुआ समाज के युवाओं को मछली पालन के लिए तैयार करें ,विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं इसके लिए विभाग लगातार क्रेडिट कार्ड, अनुदान, और सहायता भी उपलब्ध करा रहा है विशेष प्रोत्साहन राशि भी विभाग द्वारा दी जा रही है।

जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट की अधक्ष्यता और स्वास्थ मंत्री प्रभु राम चौधरी के मुख्य आतिथ्य मे मछुआ दिवस पर भदभदा रोड स्थित संचनालय में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर अधिक उत्पादन करने वाली मछुआ सोसायटी को 50 हजार और 30 हजार इसके साथ ही व्यक्तिगत रूप से काम कर रहे मछुआरों को भी प्रमाण पत्र और राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि के कुल 22 लाख से अधिक की राशि वितरित की गई। इसके साथ ही आजीविका योजना के अंतर्गत 5 करोड़ और नाव जाल योजना वितरण के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की गई। मछुआ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में के एमडी पुरुषोत्तम धीमान और मछली पालन के संचालक भरत कुशवाह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सिलावट ने कहा की आज के आधुनिक युग में मछली पालन में भी नई तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए मछुआ भाईयो को प्रशिक्षण के लिए दूसरे राज्यों में भी भेजा जाएगा। सभी के चेहरे पर मुस्कुरहाट हो बस यही कामना के साथ हम सबको मिलकर काम करना है और मछली उत्पादन बढ़ाने के साथ उपभोक्ताओं को भी बढ़ाना है। स्वास्थ मंत्री प्रभूराम चौधरी ने कहा की आज मछुआ दिवस पर प्रदेश के सभी मछुआ समुदाय के लोगो को बधाई इसके साथ ही मछली पालन से आपने प्रदेश के लोगो को बेहतर आहार का एक विकल्प भी उपलब्ध कराया है।

जो लोग मछली खाते है उनको इस कोविड संक्रमण में अतिरिक्त विटामिन और मिनरल्स से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। मछली एक सम्पूर्ण आहार की श्रेणी में आती है जिससे शरीर की सभी आवश्यक जरूरत की पूर्ति हो जाती है। स्वाद के साथ स्वास्थ की बेहतर देखभाल के लिए इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मछुआ सोसायटी ने मछली उत्पादन बढ़ाने में बेहतर काम किया है । रायसेन के हलाली और बरना बांध में भी मछली उत्पादन और बढ़ाया जाए और नई तकनीक से बेहतर क्वालिटी की मछली उत्पादित की जाए।

मछुआ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सिलावट और चौधरी ने आम, अमरूद, जामुन, और आंवला के पौधों लगाए और मछली बीज उत्पादन की प्रक्रिया को भी देखा।उसके बाद परिसर में निर्मित मछुआ प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण किया , कार्यक्रम के उपरांत सभी मछुआ सोसायटी के प्रतिनिधियों और सदस्यो के साथ ही भोजन किया