अमेरिका में बहुत जल्द राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर तैयारियां भी जारी है. वहीं इससे ठीक पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब नए विवाद में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रंप पर पूर्व मॉडल एमी डोरिस ने गंभीर आरोप लगाया है.
47 वर्षीय पूर्व मॉडल एमी ने डोनाल्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे 24 साल की थी, उस समय 51 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के समय उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की थी. बता दें कि उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रियल एस्टेट का कारोबार करते थे.
हाल ही में पूर्व मॉडल ने एक साक्षात्कार के दौरान इस बात का ख़ुलासा करते हुए कहा कि, ट्रंप ने यूएस ओपन स्टैंड के अपने वीआईपी बॉक्स में उनका यौन शोषण किया था. एमी डोरिस ने कहा कि, मुझे बहुत गलत तरीके से चूमा और घूरा जा रहा था. मैंने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने मजबूती के साथ मुझे जकड़ लिया. चाहकर भी मैं खुद को उनसे दूर नहीं कर पा रही थी. हालांकि दूसरी ओर इन आरोपों को ट्रंप के वकील ने खारिज कर दिया है.