Indore News: मिशन नगरोदय का हुआ शुभारंभ, CM ने किया हितग्राहियों से संवाद

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 12 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मान. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा भोपाल में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम का वचुअल शुभारंभ किया गया, मिशन नगरोदय के तहत इंदौर के रविन्द्रनाटय गृह में जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, धर्मस्व व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, आकाश विजयवर्गीय, आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दीप प्रज्वलन व कन्या पुजन कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, पूर्व एमआईसी सदस्य सुधीर देडगे, शोभारामदास गर्ग, स्मार्ट सिटी सीईओ शीतला पटले, अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव व बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथियो द्वारा कन्या पुजन भी किया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मुन्ना वर्मा, गिरजा वर्मा, चन्द्रकला गवली, आशा बाकोडे, तुलसा बाई को प्रतिकात्मक रूप से आवास के दस्तावेज वितरित किये गये और कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए विक्की कौशल, हर्ष वर्मा, परेश वाघ, हेमंत मौर्य, शाहवाज अली को प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र दिये गये। इस अवसर पर अतिथियो के साथ ही विधायक महेन्द्र हार्डिया, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, आकाश विजयवर्गीय द्वारा भी उदबोधन दिया गया।

मुख्यमंत्री जी ने भोपाल में आयोजित समारोह के दौरान कि स्वच्छता के विषय में इंदौर देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है और इंदौर ने स्वच्छता के लिये बहुत ही अच्छा कार्य किया है, जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर में कई तरह की बीमारियां खत्म हो गई है। हमारा यह संकल्प है कि जिस तरह से इंदौर शहर देश में स्वच्छता में नंबर वन बना है उसी प्रकार से मध्य प्रदेश भी देश में स्वच्छता में नंबर वन प्रदेश बने।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 75 सप्ताह पूर्व पुरे देश में इस महोत्सव का शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है, इसके पश्चात लगातार 75 सप्ताह तक पुरे देश में इस उत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे। उक्त कार्यक्रम में देश की आजादी में संघर्ष करने वाले लाखो वीर महापुरूषो को याद कर उनकी शहादत को प्रणाम किया जावेगा।

 

देश के प्रधानमंत्री जी व मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा निम्न वर्ग के लोगो के लिये रोजी व रोटी के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास भी उपलब्ध कराये है। भारत के अंतिम वर्ग के लोागो को स्वंय का मकान उपलब्ध हो इस हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना में सस्ते व गुणवत्तापुर्ण मकानो का निर्माण किया गया है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा आज प्रदेश में करोडो के विकास कार्यो का शुभारंभ व लोकार्पण किया गया है, व शासन की सैकडो जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ भी प्रदेश के पात्र हितग्राहियो को मिल रहा है।

मंत्री उषा ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि भारत के साथ ही हमारा मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ रहा है, आज हम स्वतंत्र देश में बेहतर तरीके से जीवन यापन कर रहे है, इसमें लाखो महापुरूषो का महत्वपूर्ण बलिदान शामिल है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के एक वर्ष पुर्व से ही इस आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। आज मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल मेें शौर्य स्मारक से महोत्सव का शुभारंभ किया गया है, इसके साथ ही नगरोदय कार्यक्रम के तहत शहर के पात्र हितग्राहियो को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ वितरण किया जा रहा है मैं ऐसे हितग्राहियो को बधाई व शुभकामना देती हॅू।

सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा आजादी में अपना योगदान देने वाले शहीदो का नमन करने के लिये यह आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज किया है। हमारे इंदौर में भी कई वीर महापुरूष हुए जिन्होने देश की आजादी के लिये अपना बलिदान दिया है, इसमें से एक महापुरूष थे शहीद राजा बख्तावरसिंह जी जिन्होने देश की आजादी के लिये अंग्रेजो के साथ युद्ध किया और शहीद हुए। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा करोडो की योजनाओ का शुभारंभ व लोकार्पण आज किया गया है। शहर की स्व सहायता महिला संगठनो ने कोरोना काल में भी रोजगार के अवसर निकाले और मास्क का निर्माण किया है।

संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा मिशन नगरोदय के तहत विभिन्न योजनाओे का आज लोकार्पण व शुभारंभ किया गया है, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 75 सप्ताह पुर्व देश में विभिन्न आयोजन किये जावेगे, जिनमें राष्टपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ ही महापुरूषो को याद किया जावेगा। अमृत महोत्सव मनाने का मुख्य उददेश्य आज की पीढी को तत्समय की घटनाओ से अवगत कराना है। उन्होने कहा कि वर्तमान में कोरोना खत्म नही हुआ है, इसलिये आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे, साथ ही इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर आपके सहयोग से बनेगा।

माननीय मुख्यमंत्री जी भोपाल में आयोजित समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास के डेढ़ लाख से अधिक हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम व द्वितीय किस्त के वितरण का शुभारंभ किया गया, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितग्राहियों को चेक वितरण एवं संवाद, 15 वे वित्त आयोग की राशि सिंगर क्लिक के माध्यम से निकायों को स्थानांतरित करना, अधोसंरचना का लोकार्पण एवं भूमि पूजन निकायों की पंचवर्षीय कार योजना का विमोचन भी किया गया।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री पथ विके्रता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रदत्त लक्ष्य 44874 के विरूद्ध 60688 हितग्राहियो का पंजीयन किया गया है जिसमें अभी तक 49382 ऋण प्रकरण आॅनलाईन कर दिए है तथा बैंको द्वारा 36117 ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए है तथा 33919 ऋण प्रकरणो में ऋण राशि संबंधित पथ विके्रताओ के बचत खाते में जमा कर दी गई है। इसके साथ ही शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ का भी पात्र हितग्राहियो को लाभ दिया गया है।