आखिर आ ही गया Amitabh Bachchan का सच सामने, इस वजह से नहीं की थी Rekha से शादी

shrutimehta
Published on:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के जाने-मानें अभिनेताओं में से एक है। इन्होंने अपने समय में बॉलीवुड को कई सारी फ़िल्में दी है और आज भी देते जा रहे है। आज भी लोग इनको देखना काफी पसंद करते है। ये जितना अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते उतना ही अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहते है। अभी हाल ही में उनके निजी जीवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर में बताया जा रहा है कि किस वजह से अमिताभ बच्चन को रेखा (Rekha) को छोड़कर जया बच्चन (Jaya Bachchan) से शादी करनी पड़ी थी।

Also Read – हद से ज्यादा बोल्ड हुई Jannat Zubair, तस्वीरों में दिखा जबरदस्त अंदाज

अमिताभ बच्चन का सच आया सामने

अमिताभ बच्चन का नाम पहले भी कई सारी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। ऐसे में ही रेखा के साथ कई बार उनके अफेयर की खबर सामने थी जिसको लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी, लेकिन अब उस बात से पर्दा उठ चूका है। अमिताभ बच्चन ने अपने फेमस शो पर सभी को बता दिया है की उन्होंने किस वजह से जया के साथ शादी की थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे अधिकतर समय अपनी शूटिंग में व्यस्त रहते थे और उस वक्त उनकी जया से भी बात चल रही थी। जया जब भी उनको फोन लगाती थी तो उनका सेक्रटरी फोन उठाता था जो जया को बिलकुल भी पसंद नहीं था। इस वजह से वो कई बार अमिताभ बच्चन को सुना भी चुकी है।

Also Read – Disha Patni ने डाली मिस्ट्री मैन के साथ पोस्ट, लोगों ने किया टाइगर को याद

इस कारण से अमिताभ ने रेखा को छोड़ा

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की जया से शादी के पहले वो रेखा को पसंद करते थे। अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि जया बच्चन से वो काफी समय पहले ही मिल चुके थे और जया बच्चन भी उन्हें काफी पसंद किया करती थी। लेकिन इन दोनों ने कभी साथ में शूटिंग नहीं की थी। फिर दोनों फिल्म सिलसिला में एक साथ नज़र आए। जिसके बाद दोनों के बीच और नज़दीकियां बड़ी दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे और दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों अपने शादी शुदा जीवन में काफी खुश है।