Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कभी अपनी जबरदस्त फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पोस्ट को लेकर छाए रहते हैं। इन दिनों वह अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13)’ सीजन 13 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
View this post on Instagram
शो में कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करने से लेकर बच्चों संग बच्चा बनने तक, शो में जिसने भी बिग बी का खास अंदाज देखा वो बिग बी का दीवाना बन गया है। वहीं इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रैपर बन गए है। दरअसल, बिग बी ने एक शानदार रैप लिखा है। बता दें अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है।
Also Read – देसी अंदाज से Palak Tiwari ने ढाया कहर, दिखाईं दिलकश अदाएं
View this post on Instagram
इस फोटो में देखा जा सकता है कि बिग बी सूट के साथ ट्रेंडी सनग्लासेस लगाए हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में अमिताभ के जेस्चर को देखकर यह अंदाज लगाना गलत नहीं होगा कि वह पूरे स्वैग के साथ कोई रैप सॉन्ग गा रहे हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस स्वैग स्टाइल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में एक रैप सॉन्ग लिखा है।
View this post on Instagram
कुछ इस तरह है अमिताभ बच्चन का रैप सॉन्ग
“कुर्सी पे बैठकर,
चश्मा काला डाल कर
गले में सोना-चांदी, फोर्सफुली मार कर
कपड़े देखों रॉन्ग हैं जी
ये गाना फिर भी स्ट्रॉन्ग है जी
बिड़िबी दा दा, दा दा दा दा दा… हर
मिला नहीं कोई वर्ड मैचिंग लगाकर
खेलेंगे केबीसी
जानते नहीं एबीसी
चलो बंद करो ये पोस्ट ताला मार कर.”