लाखों फॉलोवर्स वाले ‘अमिताभ बच्चन’ फेसबुक पर सिर्फ 1 को करते है फॉलो, आखिर कौन है वो खास?

Shivani Rathore
Published on:

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 81 की उम्र में भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे है. वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि अमिताभ बच्चन के चाहने वाले देश-विदेश ही नहीं पूरी दुनिया में है. ऐसे में अब बात उनकी फैन फॉलोइंग की करी जाए तो, आपको जानकार हैरानी होगी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अमिताभ बच्चन के 3.8 मिलियन फॉलोवर्स है. वहीं फॉलोविंग सिर्फ और सिर्फ एक.

ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि लाखों की फैन फॉलोविंग में आखिरकार वह कौन है जिसे फेसबुक पर अमिताभ बच्चन के अकाउंट द्वारा फॉलो किया गया हैं. क्या यह नाम उनकी पत्नी का है? क्या यह नाम उनके बेटे, बेटी या बहु का है? या कोई रिश्तेदार का है? इन कई सारे सवालों पर विराम लगते हुए हम आज आपके इस प्रश्न का जवाब नीचे इस खबर के माध्यम से देने जा रहे है. अंत तक इस खबर को पूरा जरूर पढ़े…

सोशल मीडिया पर रहते है एक्टिव

गौरतलब है कि महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए अपना हर अपडेट अपने फैंस को देते रहते हैं ताकि सभी फैंस उनसे जुड़े रह सके.

Avni Rathi (@avnirathi) / X

आखिर वह कौन है जिसे फॉलो करते है अमिताभ

आपको जानकार हैरानी होगी जिस बॉलीवुड महानायक के लाखो फैंन फॉलोवर्स फेसबुक पर हो और वह सिर्फ एक को फॉलो करता हो. फॉलो किये गए उस शख्स से उनका कोई रिश्ता-नाता नहीं बस उनके कामों पर दिल…. आ जाने के कारण उसे अमिताभ फेसबुक पर फॉलो करते हैं. आइयें जानते है आखिर कौन है वह शख्स..

आपको बता दे कि इस शख्स का नाम ‘अवनी राठी’ है, जिसे अमिताभ बच्चन फॉलो करते है. उसके पीछे की वजह यह ऐसी लड़की है, जो आंखो से देख नहीं पाती और उसके बावजूद उनमे इतना हुनर है कि अमिताभ उनके दीवाने हो गए. उनके जज्बे को सलाम करते हुए अमिताभ ने उन्हें अपने फॉलोविंग लिस्ट में रखा है, जो एकमात्र है. बताया जाता है कि ‘अवनी’ से अमिताभ बच्चन की मुलाकात रियलिटी क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वे सीजन के सेट पर हुई थी.

Avni Rathi (@avnirathi) / X

लेखक, गीतकार और संगीतकार हैं ‘अवनी राठी’

आँखों से देख नहीं सकती ‘अवनी राठी’ एक लेखक, गीतकार और संगीतकार हैं, जिन्होंने अपनी आवाज के जरिये संगीत के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना ली है. वह सोनू निगम के साथ भी कई बार संगीत बजाते और गाते हुई दिखाई दे चुकी है. उनके काफी सारे वीडियों आपको फेसबुक अकाउंट पर देखने को मिल जाएंगे. बता दे कि साल 2022 में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अवनी का जिक्र किया था. उसके बाद से ‘अवनी राठी’ काफी फेमस हो गई.

Artist Avni Rathi - YouTube

फॉलो करने का वादा किया पूरा

फॉलो करने के पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘मेरे 2019 के जन्मदिन पर अवनि ने मुझे खत लिखा था, जिसके जवाब में मैंने कहा की मुझे आपका खत मिला था. उन्होंने मुझे ये भी बताया कि वो मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं. उसी के बाद मैने भी उन्हें ये वादा किया कि मैं भी उन्हें फॉलो करूंगा.’ तब से अमिताभ ने अवनी को इंस्टा, फेसबुक और ट्विटर तीनों जगह फॉलो किया था.