अमिताभ बच्चन निभा रहे ये अनोखी परंपरा, हर रविवार जलसा के बाहर फैन से मिलते हैं नंगे पैर, जानें वजह

Deepak Meena
Published on:

Amitabh Bachchan On Sunday Meeting: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बढ़ती उम्र के साथ आज भी अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। बॉलीवुड फिल्मों से लगाकर मशहूर टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति को पोस्ट करने तक हर एक चीज के लिए बिग बी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। शोले जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके महानायक आज भी दमदार अभिनय निभाते हैं।

अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में बड़ी संख्या में महानायक का दीदार करने के लिए उनके चाहने वाले हर रविवार को उनके घर जनता के सामने इकट्ठा हो जाते हैं। ऐसे में महानायक भी अपने चाहने वालों को बिल्कुल मेरा हक नहीं करते और उनसे मिलने के लिए घर के बाहर आते हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी एक पुरानी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आज भी महानायक निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

दरअसल, अमिताभ बच्चन फैन से मिलते समय अपने पैरों में कुछ पहन कर नहीं पहनते हैं। वे नंगे पैर ही अपने चाहने वालों के साथ में मुलाकात करते हैं। यह सिलसिला 40 सालों से निरंतर चलता आ रहा है, हाल ही में बिग बी एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पाजामा और ब्लैक जैकेट पहनी हैं। इस दौरान उनके पैरों में जूते या चप्पल नहीं हैं। बिग बी को हर बार ऐसे ही देखा जाता है।