जन्मदिन विशेष : महानायक की महागाथा, अमिताभ बच्चन के वो किरदार जो हो गए अमर

Akanksha
Published on:

रौबदार आवाज. लंबा-चौड़ा कद. प्रभावित चेहरा. कदम रखने का दिलकश अंदाज. यह मिश्रण 1969 में पहली बार जब हिंदी सिनेमा के पर्दे पर उतरता है तो कोई भी यह नहीं सोचता है कि आगे जाकर एक दुबला-पतला सा लड़का न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में करोड़ों दिलों पर राज करेगा, सदी का महानायक बन जाएगा या ऐसा नायक बन जाएगा जिस तरह का नायक हिंदी सिने इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला. आगे जाकर इस दुबले-पतले लड़के ने यह सच कर दिखाया. इस व्यक्तित्व का नाम है नाम अमिताभ बच्चन.

पिछले 51 साल से पूरी दुनिया का अपने बेहतरीन अभिनय से मनोरजंन कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 78वां जन्मदिन है. आज ही के दिन साल 1942 में इलाहाबद (अब प्रयागराज) में जन्में अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था. 1969 में सात हिन्दुस्तानी फिल्म से उन्होंने हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया. धीरे-धीरे वे आगे बढ़ते गए और नायक के रूप में उन्होंने पर्दे पर एकाधिकार जमा लिया. समय बदलता और बढ़ता गया और वे शोहरत की उस बुलंदी तक पहुंच गए जहां तक पहुंचना बहुत से लोगों की कल्पना से भी परे होता है. उनकी बेहतरीन अदाकारी, दमदार डायलॉग डिलेवरी और रौबदार आवाज़ का नतीज़ा यह रहा कि उन्हें ‘सदी के महानायक’ की संज्ञा दी गई. बिग बी, शहंशाह, महानायक, मेगास्टार जैसे नामों से उन्हें पुकारा जाने लगा और आज भी यह सिलसिला जारी है. आइए आज महानायक के जन्मदिन पर जानते हैं उनके 5 ऐसे किरदारों के बारे में जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो गए.

1…जंजीर

फिल्म जंजीर महानायक के करियर की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की बदौलत ही अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का ‘एंग्री यंग मैन’ कहा गया. इसमें वे पुलिस वाले के रोल में नज़र आए थे. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में आने के बाद पहली बार सबसे ज़्यादा शोहरतें दिलाई.

2…अग्निपथ

अगर आप अमिताभ के फैन है तो आपने यह फिल्म जरूर देखी होगी. इस फिल्म में निभाया गया उनका विजय दीनानाथ चौहान का किरदार आज भी हर किसी को याद है. फिल्म में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग के लोग आज भी कायल है. इस फिल्म ने अमिताभ को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया था.

3…सिलसिला

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने दिलों में जगह दी. दोनों को एक साथ इस फिल्म में देखकर फैंस रोमांचित हो उठे. कहा जाता है कि फिल्म बॉस्क ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही लेकिन दोनों ही कलाकारों की जोड़ी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सिलसिला के लिए अमिताभ बच्चन फिल्मफ़ेयर के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए.

4…मोहब्बतें

इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सपोर्टिंग रोल में दिखें और सपोर्टिंग रोल में रहकर उनके किरदार ने जो सुर्खियां बटोरीं उसके चर्चे आज भी मशहूर है और आज भी उनका यह किरदार बहुत पसंद किया जाता है. मोहब्बतें में अमिताभ ने नारायण शंकर नाम के अति-अनुशासित प्रवृत्ति वाले प्रिंसिपल का किरदार अदा किया था, जो कि बहुत परिपक्वता वाला किरदार था. इस फिल्म में उनकी गंभीरता ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

5…पीकू

पीकू में अमिताभ ने कब्ज से पीड़ित एक बुजुर्ग भास्कर की भूमिका अदा की और उम्र के लिहाज से यह किरदार उन पर फिट भी रहा. इस फिल्म की मदद से दर्शक फ़िल्मी दुनिया में एक अलग अंदाज वाले अमिताभ बच्चन से परिचित हुए.