अमित तोमर ने दैनिक राजस्व संग्रहण पर दिया जोर, पेयजल स्त्रोतों पर भी टिकी निगाहें

Share on:

इंदौर: किसी भी वित्तीय संस्थान के लिए मार्च माह वार्षिक परीक्षा एवं रिजल्ट वाला होता है। सभी सर्कल के बिजली अधिकारी भी इसे वर्ष पर्यंत की गई मेहनत के बाद परीक्षा वाला माह माने एवं दैनिक लक्ष्य बनाकर उसकी पूर्ति करे। इससे मासिक लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी, कंपनी की वार्षिक आर्थिक स्थिति में और सुधार आएगा।

उक्त निर्देश मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने दिए। वे बुधवार को दोपहर वीडियो कान्फ्रेंस से सभी जिलों के इंजीनियरों को संबोधित कर रहे थे। प्रबंध निदेशक ने कहा कि इंदौर सेंट्रल, इंदौर वेस्ट, सेंधवा, बुरहानपुर,धार, बड़वानी, आगर, शाजापुर के प्रभारी अधिकारी गंभीरता से प्रयास कर अपने क्षेत्र की रिपोर्ट सुधारे।

उन्होंने सेंधवा एवं धार के कार्यपालन यंत्री की कार्यप्रणाली पर नाराजी भी जताई। प्रबंध निदेशक तोमर ने कहा कि राजस्व संग्रहण को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी प्रारंभ हो गई है। निकायों के पेयजल स्त्रोत एवं अस्पतालों की बिजली आपूर्ति पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जाए, ताकि कोई परेशानी न हो।

तोमर ने मंदसौर एवं नीमच में उपभोक्ता राजस्व संग्रहण में आशातीत संख्या बढ़ने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता, वरिष्ठ अधिकारी सर्व कैलाश शिवा, एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, आरएस खत्री, संजय वत्स, कामेश श्रीवास्तव, डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।